Latest News

Tuesday, April 15, 2025

बंगाल हिंसा पर CM योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान, "लातों के भूत, बातों से नहीं मानेंगे"

हरदोई: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद और 24 परगना जिलों में हुई हिंसा को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ा रुख अपनाया है। हरदोई में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने बंगाल सरकार और विपक्षी दलों को आड़े हाथों लेते हुए कहा, "लातों के भूत, बातों से नहीं मानेंगे। दंगाइयों को डंडे से ही जवाब देना होगा। जिसे बांग्लादेश पसंद है, वो बांग्लादेश चला जाए। भारत की धरती पर बोझ क्यों बने हुए हो?"


यह भी पढ़ें: ई-बसों में जल्द मिलेगी डिजिटल भुगतान की सुविधा

CM योगी का आरोप है बंगाल की मुख्यमंत्री दंगाइयों को 'शांतिदूत' कह रही हैं। राज्य सरकार पूरी तरह मौन और असहाय बनी हुई है। कांग्रेस, सपा और टीएमसी भी चुप हैं — कोई बयान नहीं दे रहा। सेक्युलरिज़्म के नाम पर दंगाइयों को खुली छूट दी जा रही है।

अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा पर चिंता के लिए मुख्यमंत्री ने बंगाल के न्यायालय का धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने केंद्रीय बलों की तैनाती का फैसला लेकर अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा का मार्ग प्रशस्त किया। उन्होंने कहा कि आज केंद्रीय बल वहां तैनात हैं, क्योंकि लोग अपने घर छोड़कर भाग रहे हैं। यह स्थिति लोकतंत्र के लिए शर्मनाक है।”

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद और भांगड़ इलाके में वक्फ (संशोधन) अधिनियम के विरोध में हुई हिंसा के चलते जनजीवन ठप है। जले हुए वाहन, लूटे गए मॉल और फार्मेसी, बंद दुकानें लोग घरों में कैद, कई परिवार नदी पार कर मालदा जिले में शरण लेने को मजबूर.

हरदोई में विकास योजनाओं की सौगात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को हरदोई में थे, जहाँ उन्होंने ₹650 करोड़ की लागत वाली 729 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

No comments:

Post a Comment